Gb Whatsapp Tips and Tricks In Hindi 2021 | GB Whatsapp Features In Hindi

तो हैल्लो दोस्तों, आज हम बात करेंगे Gb Whatsapp Tips and Tricks In Hindi 2021, GB Whatsapp Features In Hindi और Whatsapp Plus के Tips and Tricks के बारे में जिसे आपने देखा तो होगा पर कभी उसे इस्तेमाल नही किया होगा | इन्हें इस्तेमाल करना काफी आसन हैं आपको Gb Whatsapp के जगह Whatsapp Plus डाउनलोड करना होगा यह बिलकुल Gb जैसा ही हैं निचे मैं आपको Whatsapp Plus Latest Version Download कैसे करते हैं वो बताऊंगा आज मैं जो भी फीचर या ट्रिक बताऊंगा वो Simple Whatsapp में भी हैं | तो आज यह मत सोचना की मैं Gb Whatsapp नही चलता तो मैं ये नही कर सकता आप बिलकुल कर सकते हो |



Gb Whatsapp Tips and Tricks In Hindi 2021 | GB Whatsapp Features In Hindi


Gb Whatsapp Tips and Tricks In Hindi 2021 | GB Whatsapp Features In Hindi

1. Gb Whatsapp में अपने दोस्त को Tag कैसे करे - 

क्या आपको पता हैं आप  Facebook और Instagram में जैसे आप अपने दोस्तो को Tag कर सकते हो उसी प्रकार आप Gb Whatsapp में भी अपने दोस्त को Tag कर सकते हो और साथ ही आपको ये बता देता हु की ये Tag वाला Trick सभी Whatsapp में Apply होता होता हैं आप ये मत समझता की आपका Gb Whatsapp नही हैं तो ये Trick काम नही करेगा असल में ये कोई Trick नही हैं ये Whatsapp का ही Feature हैं जिसे बहुत कम लोग ही जानते होंगे |  इस ट्रिक को करने के लिए नीचे दिए गए Steps फॉलो करे - 

Note - ये Trick केवल आपको Group में ही कर सकते हो, और किसी भी Whatapp में कर सकते हो |

  • सबसे पहले आपको अपने दोस्तो वाले किसी Group में आ जाना है, वहां जाते ही आपको चैट Section को क्लिक करना हैं |
  • चैट सेक्शन को क्लिक करने के बाद आपको @ लिखना होगा तब आप देखना वहां आपके दोस्तो का नाम आ जाएगा |
  • इस प्रकार आप अपने जिस दोस्त को Tag करना चाहते हैं उसे Tag करके Msg कर दीजियेगा | 


2. एक बार में 500 से ज्यादा लोगो को Msg कैसे करे -

अगर आप चाहते हैं की आपके 5 6 या 10 या 10 से ज्यादा लोगो को एक ही Msg को कई लोगो के पास भेजना तो यह बिल्कुल आसान हैं  इसके लिए आपको एक Broadcast बनान पड़ेगा पूरी जानकारी निचे दिया गया हैं आप वह से देख सकते हो - 

  • Wp के Home Page में आ जाना हैं यहां आपको उपर में 3 डॉट दिखेगा उसे क्लिक करना हैं |
  • क्लिक करते ही आपको New Broadcast पर क्लिक करना हैं | तब यहाँ आप जिसको भी वो Msg करना हैं उन लोगो को Select कर लेना हैं और Msg कर देना हैं तब आपका एक ही Msg कई लोगो के पास चला जायगा |

3. Lock Conversation -

कभी कभी ऐसा होता हैं की आपका दोस्त आप किसी से पर्सनल बात किये हो उसे पढ लेते हैं वो भी आपसे बिना पूछे इसके लिए Gb Whatsapp का Lock Conversation Feature होता हैं इसकी मदद से आप अपने किसी भी पर्सनल परसन के चैट पर Lock लग सकते हो यह Hide Msg वला Feature नही हैं इससे करने के लिए निचे दिये steps फॉलो करे - 

  • आपको किसी के भी चैट के अन्दर आना हैं आने के बाद आप उपर 3 डॉट पर क्लिक करना हैं |
  • जब आप 3 डॉट पर क्लिक करेंगे तो आपको सबसे निचे में Lock Conversation दिखेगा उसे क्लिक करना |
  • उसके बाद आपको पासवर्ड बना लेना हैं | अब आप देखोगे की आपका जो पर्सनल वला दोस्त हैं उसका चैट लॉक हो जायगा |


4. Voice Changer -

Gb Whatsapp में एक बहुत ही अच्छा Featutes दिया हैं जिसके मदद से आप अपने किसी दोस्त को फनी Voice Prank कर सकते हो इसमें आपको Voice Changer का फीचर मिलता हैं यहां आपको कई प्रकार का Voice का आप्शन मिलता हैं जैसे Baby, Robot, Teenager, Fast ऐसे ही आपको बहुत सारे Voice Changer मिल जाते हैं |
यह Voice Changer केवल आप Voice Msg करते हो उतना समय ही काम आता हैं बाकि आप कॉल में नही कर कसते हो |

  • आपको किसी के चैट में आ जाना हैं आने के बाद आपको 3 डॉट पर क्लिक करना हैं |
  • तब आप देखना आपको Voice Changer का आप्शन दिखता हैं उसे क्लिक करना हैं |
  • तब आपको कइयो Voice आप्शन मिलेगा इसमें एक सेलेक्ट कर ले |
  • उसके बाद आप किसी को Voice Msg करके देखना फनी वला Voice होगा |


5. Wabox

WaBox यह एक App हैं ये Whatsapp का Tool App हैं अगर आप Gb Whatsapp नही चलाते तो ये आपके लिए Useful होगा इसमें आपको बहुत सारे फीचर मिल जाते हैं इसे यूज़ करने से आपको Gb Whatapp वाला Feature मिल जाट हैं जैसे - 

  • View Deleted Msg - जैसे आप Gb में किसी Delete For Everyone वला Msg को काफी आसानी से पढ सकते हो |
  • Status Sever - नाम से ही पता चल जाता हैं इसमें आप किसी के भी स्टेटस सेव कर सकते हो |
  • Whatsapp Web 
  • Whatsapp Cleaner
  • Fake Chat & Call
  • Walk & Chat
  • Direct Msg
  • ऐसे ही आपको बहुत से फीचर मिल जाते जाते हैं इसे डाउनलोड करने के लिए आप Google Play Store में WaBox Search कर सकते हो |


6. Emoji Text Msg -



अगर आप भी ऐसा Emoji वाला Msg करना चाहते हैं तो आपको WaBox App को डाउनलोड करना होगा बाकि इसे कैसे इस्तेमाल करते हैं उसे निचे देखे - 

  • App में आना हैं थोडा निचे में आपको Text To Emoji पर क्लिक करना हैं |
  • यह पर Chat Text पर कुछ लिख देना हैं और साइड में Emoji लिखा होगा वह आप जो एमोजी का Text  चाहते हैं उसे डाल देना |
  • ऐसे करने के बाद आप Transform पर क्लिक कर देना आप देखोगे की आपका Text Emoji वला Text हो जायेगा |
  • उसके बाद निचे आपको कॉपी का बटन दिखेगा उसे क्लिक करके कॉपी करके जिसके मे भेजना हैं उसे Sent कर दो |


7. Hide Blue Ticks and Second Tick - 

अगर आप चाहते हैं किसी भी परसल एक ही को आपका Blue Tick Hide दिखे या आप अपना Second Tick भी Hide करना कहते हैं तो आप इसे काफी आसानी से इसे कर सकते हो इसे कैसे करे निचे देखे - 

  • सबसे पहले आपको किसी के चैट के प्रोफाइल में चले जाना हैं जहा आपको उसका प्रोफाइल दिखता हैं About दिखता हैं 
  • यहाँ आने के बाद आपको सबसे उपर में Custom Privacy के आप्शन पर क्लिक करना हैं |
  • यहाँ पर आप Blue Tick, Second Tick, Hide View Status कुछ भी कर सकते हैं बस उस पर आपको क्लिक कर देना हैं इसे आप एक ही आदमी के लिए करना चाहते हैं तो काफी अच्छा फीचर हैं |


8. Stylish Font Chat -

आप यहाँ पर देख सकते हो ऐसा चैट आप भी कर चाहते हैं तो यह काफी Easy हैं इसके लिए आपको न तो कोई App की जरुरत हैं यह आपके Whatsapp Plus के Feature में मिल जाता हैं यह बिलकुल Gb जैसा ही हैं |

  • सबसे पहले आपको चैट में कुछ लिखना हैं तब आप यहाँ उपर में + के Icon को क्लिक करना हैं |
  • कुछ लिखे रहोगे तब आप इस एमोजी को क्लिक करना तब आप देखना आप लिखा Font कलर Style वला हो जायेगा |



9. Disappearing Msg -

कई बार क्या होता हैं आपके दोस्त आपके कुछ ऐसे चैट के थ्रू आपको Blackmail करने लगते हैं पर आप इसको एक Disappearing Msg का आप्शन मिलता हैं उसे ON करने से आपका Msg 7  दिनों के अंदर डिलीट हो जाता हैं दोनों साइड से इसे करने के लिए निचे के Steps फॉलो करे - 

  • किसी के Profile में चले जाना हैं यहाँ आपको नीचे में  Disappearing Msg मिलता हैं बस उसे आपको On कर देना हैं | 
  • बस इतना करते ही आपको कोई Blackmail नही कर सकता हैं |

10. एक CLICK में ज्यादा से जायदा Msg कैसे भेजे -

कई बार ऐसा हो जाता की हमें एक ही Msg को बार बार भेजना पड़ता हैं जैसे कोई लिंक को बार बार भेजना पड़ता हैं या कुछ भी ऐसे चीज को  बार बार भेजना पड़ता हैं इसके लिए मैं आपको एक ट्रिक बताऊंगा जिसकी मदद से आप एक Msg को 10,000,00 जी आपने सही सुना आप जीतना चाहे उतना Msg एक बार में हजारो लाखो बार कर सकते हो और वो Msg जाता ही रहेगा | 

नोट :- ये Feature आपको Whatsapp Plus में ही मिलता हैं |

  • जब आप किसी के चैट में आयेगे तो आपको ये Plus वला आइकॉन दिखेगा उसे क्लिक करना 



  • उसे क्लिक करने पर आपको सेटिंग का आइकॉन दिखेगा उसे क्लिक करना हैं |


  • यहां आपको Bomb Text दिखेगा यहाँ आप आपना जो कुछ लिखना हैं उसे लिख दे |
  • वही पर ही आपको Bomb Values दिखाई देगा यानि आप कितनी बार इसे भेजना हैं उसे लिख दो 100, 200 आपका जितना मर्जी हो फिर उसे सेव कर लेना है |
  • आप इस + वाले Icon को क्लिक करेंगे यहाँ आपको Arrow दिखेगा उसे क्लिक कर देना हैं तब आप देखना आपका 1 Msg कई बार भिजता ही जाता हैं |

Whatsapp Plus Latest Version Download 2021

अगर आप Whatsapp Plus को डाउनलोड करना चाहते हो तो आपको Google में Whatsapp Plus Latest Version Download 2021 करके सर्च करना होगा तब आपको फर्स्ट में इसका डाउनलोड साइड मिल जायेगा | 

अगर आप हमारे Link से डाउनलोड करना चाहते हैं तो इस  Whatsapp Plus Downlaod पर क्लिक करे |


अन्य पढ़े - 



निष्कर्ष - 

आज मैंने आपको Gb Whatsapp Tips and Tricks In Hindi 2021, GB Whatsapp Features In Hindi और साथ ही Whatsapp Plus Downlaod कैसे करते हैं वो बताया हु उम्मीद करता हु आपको ये आपको Useful लगा होगा | आपको थोडा भी ये अच्छा लगा होगा तो इसे आप शेयर जरुर करना और आपको कोई भी प्रश्न पूछना होगा तो आप मुझे निचे कमेंट करके जरुर बताये |

एक टिप्पणी भेजें

1 टिप्पणियाँ