Free me blog kaise banaye step by step 2021 | Mobile Se Blog Kaise Banaye In Hindi

हैल्लो दोस्तो, तो आज हम इस आर्टिकल में Free में Blog कैसे बनाया जाता हैं इसको हम Step by Step आज आपको बतायेंगे उम्मीद करूँगा की इस पोस्ट से आपको हेल्प हो जाय |
आज इस इन्टरनेट की दुनिया में ऐसा हो गया हैं की इन्टरनेट हम लोगो को घर बैठे पैसा कमाने का जरिया देता हैं और इसमें एक सरकारी नौकरी से भी ज्यादा इसका Payment (Income)  होता हैं बस आपको डट कर मेहनत करनी पडती हैं आज इस दुनिया में ऐसे बहुत से लोग हैं जो घर बैठ के ही लाखो करोडो रूपये कम रहे हैं Amit Agrawal, Pavan Agrawal यह इंडिया के जाने माने Blogger में नाम आता हैं | और यह अपने Job को छोड़ कर फुल टाइम Blogging करते हैं 
तो आप भी ऐसी एक Free Blog खोल कर पैसा कमाना चाहते हैं नाम बनाना चाहते हैं तो यह बहुत ख़ुशी की बात हैं | 






Blog क्या हैं ?

Blog गूगल का एक प्रोडक्ट होता हैं जो एक वेबसाइट की तरह काम करती हैं यह Google द्वारा दिया गया एक फ्री सर्विस हैं Blog के जरिये आप अपनी बातो को दुनिया तक ला सकते हैं और आप लोगो की मदत कर सकते हैं |
सीधी शब्दों में बोला जाय तो ब्लॉग एक साईट हैं जिससे आप वेबसाइट बना सकते हैं और पैसा कमा सकते हैं |

Blog दो प्रकार के होते हैं

पहला Free Blog आप ये नही समझना की यह Free Blog हैं तो आप पैसा नही कमा सकते हैं आप जिस Article को अभी पढ़ रहे हैं वो एक फ्री ब्लॉग ही हैं, दूसरा Paid Blog आज हम सिर्फ फ्री ब्लॉग कैसे बनाये ये जानने आय हैं तो आज हम Paid Blog के बारे में नहीं बात करेंगे ऐसे भी जब कोई नया ब्लोगेर आता हैं तो वह फ्री ब्लॉग से ही सुरुवात करते हैं |


Free me blog kaise banaye 2021




Free Blogger के कुछ महत्वपूर्ण बाते |

Blog गूगल का एक प्रोडक्ट होता हैं जो एक वेबसाइट की तरह काम करती हैं यह Google द्वारा दिया गया एक फ्री सर्विस हैं, आज के जो बड़े बड़े जो Blogger है उन्होंने ने भी सबसे पहले इसी से सुरुवात किया हैं और आज इस मुकाम पर हैं की टॉप ब्लॉगर में उनका नाम आता हैं उन्होंने इसी से अपना करियर स्टार्ट  किया था और अब आप लोग भी कर सकते हैं |

Free में Blog कैसे बनाये ? 

  • सबसे पहले आपको अपना जिस Gmail Id से Blog बनाना हैं उसे Choose कर लेना हैं |
  • आप अपने Blog का क्या Titel नाम रखना चाहते हैं वो रखे | (Display Name)
  • अब आप अपने blog एड्रेस कैसे रखेंगे  वो रखे जैसे offcialsupport यह मेरा एड्रेस नाम हैं और इसके लास्ट में blogspot.com अपने से ही जुड़ जाता हैं क्योकि यह फ्री हैं | कुछ ऐसे नाम भी हैं जो पहले से होता हैं तो आप अपना यूनिक नाम दे |
  • जब आपने अपना Title नाम डाला था उसे एक बार और डाले| (Display Name)
  • अब आपका ब्लॉग का फर्स्ट पेज (Dashbord) ओपन हो जायगा | Congratulations आपका फ्री ब्लॉग ओपन हो गया हैं लेकिन अभी कुछ चीज बचा हैं |
  • आप एक बार View Blog पर click करके देखे जो दिखेगा वह आपका वेबसाइट थीम हैं अगर आपको Pro Blogger वाली थीम चाहिए तो यहाँ Click करे Template Download आप यहाँ जाना और अपने मन से देख के एक थीम या Template Download कर लेना |
  • जब आप किसी एक Template Download कर लेंगे तब आप सबसे पहले उसे Extract कर लेना |
  • अब आप ब्लॉग के dashbord में आ जाये तब आप थीम पर click करे उसके बाद आपको Customize के साइड के बटन को click करेंगे तो आपको Restore का आप्शन मिलेगा उसे click करे |
  • Restore का आप्शन को click करने के पश्चात आपको अपलोड का Option दिखेगा उसे click करके अपना जब Template Download करेंगे तो उसे पहले से आपको उस Template को Extract करना होगा उसके बाद उसे आप सेलेक्ट करके Upload कर ले |
  • उसके बाद आप View Blog पर Click करके अपना थीम देख सकते हैं |


Blog के महत्वपूर्ण सेटिंग्स 

Blog Creat करने के बाद आपको कुछ Blog के महत्वपूर्ण सेटिंग्स करना अनिवार्य होता हैं वरना आपना Blog Google Search में नही आयगा | Blog को Google Search में लाने के लिए निचे के Steps को फॉलो करे |
  • सबसे पहले आप अपना Bloger के Dashbord में आने के बाद नीचे आयेंगे तो आपको Setting दिखेगा उसे ओपन करे |
  • अब आपको Blog Language पर जिस भाषा में आपको ब्लॉग लिखना हैं उसे सेलेक्ट कर ले | (English या Hindi)
  • उसके बाद आप निचे आएंगे तो आपको Time Zone नजर आयगा, तब आप (GMT+05:30) India Standard Time – Kolkata) को Select कर लेना हैं |
  • फिर आपको Mega Tags दिखेगा उसे आप Enable search description को Enable कर लेना हैं | और Search description में अपना वेबसाइट का Description डाल देना हैं |
  • उसके बाद थोडा नीचे आने पर आपको Enable custom robots.txt को Enable कर देना हैं |
  • Custom robots.txt यहां पर आप इसे पूरा कॉपी करे और इसे Custom robots.txt में Paste कर दे | बस Sitemap पर अपने Site का URL डाल देना हैं | 

User-agent: *
Disallow: /search
Disallow: /cetegory/
Disallow: /tag/
Allow: /

Sitemap: https://offcialsupport.blogspot.com/atom.xml?redirect=false&start-index=1&max-results=500


  • Enable custom robots header tags में भी आप Enable कर देना हैं |
  • उसके बाद आप Home page tags, Achive and search page tags, Post and page tags इन सभी में All और noodp कर देना हैं |


Blog के लिए Pages बनाये

आप लोगो को Pages का सेक्शन दिख ही रहा होगा इसे बनाना बहुत ही जरुरी होता हैं अगर आप इसको नही बनाते हैं तो आपका Adsense अप्रूवल कैंसल हो जायगा | इसमें आपको About, Contect us, Privacy Policy, Terms, और Disclaimer होते हैं | इन सबके होने से Ads अप्रूवल का चांस बढ जाता हैं | अगर आपको इसे बनाना हैं तो यहाँ नीचे Click करे | 


इस प्रकार आपका Free Blog पूरी तरह से Ready Ho जाता हैं |

अगर आपको किसी प्रकार की समस्या हो रही तो आप इन इमेजो से थोड़ी मदत ले सकते हैं |

1. Display Name

2. Blog Address like (officialsupport)



                               

3. Repeat Your Display Name (Conform Blog name)
 
                             
4. Bloger Dashbord





इन्हें भी देखे :-


उम्मीद करता हूँ आपको मेरा Article पसन्द आया होगा, अगर आपको थोड़ा भी पसन्द आया होगा तो इसे आगे शेयर करे । धन्यवाद

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ