Top Best Free SEO Tools For Blogger In Hindi 2021 | Blogger के लिए Free SEO Tools 2021

आप Blogger का उपयोग करते होगे तो आपको पता ही होगा Blogger में SEO करना पहाड़ तोड़ने जैसा काम होता हैं इन्टरनेट पर बहुत सारे SEO टूल्स हैं पर कोनसा टूल्स बेस्ट हैं ये पता करना बहुत ही मुस्किल हैं पर आज हम इस आर्टिकल में Top Best Free SEO Tools For Blogger In Hindi 2021, SEO Tools List ले कर आये हैं इसमें आज हम आप लोगो को फ्री SEO Tools, Free SEO Tools For Blogger के बारे में बताऊंगा | जिससे आपके Blogger में SEO करने में आपको आसानी हो जायगी |


Top Best Free SEO Tools For Blogger In Hindi 2021 | SEO Tools List


Free SEO Tools For Blogger


1. SEMrush

SEMrush


SEMrush ये जो इसका जो SEO टूल हैं जो बहुत ही ज्यादा अच्छा हैं ये मेरा भी पर्सनल फेवरेट हैं इसमे आपके आर्टिकल में कुछ भी प्रॉब्लम होता हैं ये खुद बता देता हैं ये आपको आपके टारगेट Keyword के हिसाब से और ज्यादा Keyword खुद Suggest करता हैं और आपको कितना वर्ड का आर्टिकल लिखना हैं ये सब SEMrush खुद बता देता हैं |
SEMrush कैसे काम करता हैं? आपको पूरा Tutorial मिल जायगा हिंदी में |


2. Google Trends

Google Trends


नाम से ही पता चल जाता हैं यह Google का ही प्रोडक्ट हैं और ये आपको Trends टॉपिक्स के बारे में बताता हैं Google Trends आपके Keyword को Analyse कर बताता हैं की ये Keyword कितना Search में हैं और इसका एक और खासियत हैं की ये आपको Trending टॉपिक के बारे में बताता हैं आज कोन सा टॉपिक Search में हैं वो भी पता कर सकते हैं |

3. Google Search Console

Google Search Console
                                
Blogger के लिए Google Search Console बहुत ही अच्छा टूल हैं ये आपके साईट को Google Search Engine में लाने में मदद करता हैं और ये आपको बतायेगा की आपका आर्टिकल Google में कैसा प्रदर्शन कर रहा हैं | इसके अलावा आप Crawl Errors and Other Errors, Ranking Keyword, Impressions आदि बहुत कुछ जान सकते हैं |

4. Smallseotools

Smallseotools


Smallseotools इसे आप All Rounder बोल सकते हो क्योकि इसमें आपको सभी प्रकार का Tools मिल जाता है जिसकी मदद से आप अपना SEO रैंक करा सकते हो | इसमें Plaginarism Checker टूल है इसकी मदद से आप अपना कंटेंट Genuine हैं या नही ये पता कर सकते हैं |
इसमें निम्न प्रकार के SEO Tools हैं -

Text content Tools

  • Plagiarism Checker
  • Article Rewriter
  • Grammar Check 
  • Word Counter
  • Translate English To English
  • Text Tp Speech 


Keywords Tools

  • Keyword Position
  • Keywords Density Checker
  • Keywords Suggestions Tool
  • Keyword Research Tool
  • Keyword Competition Tool
  • Related Keywords Finder
  • Long Tail Keyword Suggestion Tool
  • SEO Keyword Competition Analysis

BackLink Tools

  • Backlink Checker 
  • Backlink Maker
  • Website Link Count Checker
Website Management Tools, Website Tracking Tools, Meta Tags Tools इसमें आपको और भी बहुत से Tools मिल जायेगा जिसकी मदद से आपको SEO करने में हेल्प होगी |


5. SEOToolSet

SEOToolSet


SEOToolset.com यह बिलकुल फ्री SEO टूल हैं इसमें आपके SEO के लिए बहुत Features मिलेगा |
जैसे -
  • Keyword Suggestion tool 
  • Check Server Page Tool
  • SEO Cloaking Checker 
  • Single Page Analyzer
  • SEO Multi Page Information Tool
  • Search Engine Optimization/KSP Tool
इस प्रकार का Free SEO Tools मिल जाते हैं |


6. AnswerThePublic 

Answer The Public


Answerthepublic में हम Keyword Research कर सकते हैं, यह काफी अच्छा फ्री टूल्स हैं जिसकी मदद से आप अपने Blog या Website के लिए Keyword Research कर सकते हैं इसमें आपको आपके ही टारगेट Keyword से रिलेटेड और ज्यादा Keyword देता हैं | 
  • Unlimited Keyword research
  • Quastion Type Keyword
  • Longtail Keywords


7. KeywordTool


KeywordTool



KeywordTool One of The Best Free SEO Tools For Blogger हैं ये मेरा पर्सनल फेवरेट Tool हैं इसमें आप जिस Keyword का रिसर्च करोगे उसका आपको Search Volume और Trend Keyword हैं या नही वो बतायेगा और तो और इसमें आपको उस Keyword का कितना CPC और Competition हैं वो बता देता हैं इससे ज्यादा और क्या चाहिए | आप इसमें का कुछ भी Use भले न करे पर KeywordTool को एक बार जरुर Use करके देखना बहुत ही अच्छा हैं |

8. diib

diib

diib यह बिलकुल फ्री हैं इसमें आपको Website को Analyse कर सकते हैं देख सकते हैं आपके वेबसाइट में कितने Organic Traffic आ रहे हैं  और Keyword Explorer, Keyword का कम्पटीशन पता कर सकते हैं आज जरुर जाकर देखन यह काफी अच्छा हैं |

9.  Ahrefs

Ahrefs

इसमें आप आने साईट को पूरी तरह से Analyse कर सकते हैं साथ आप दुसरे(Competiter) का साईट को Analyse कर सकते हैं इसमें आपको बहुत से ऐसे Tools मिलेगा जिसकी मदद से आप अपने साईट को SEO बहुत ही आसानी से कर सकते हो |

Ahrefs SEO Tools List

  • Free Keyword Genarator
  • Keywords Explorer
  • Backlink Checker 
  • Keyword Difficulty Checker
  • Webmaster Tools 
  • Broken Link Checker
  • Site Explorer
  • Keywords Explorer
  • Site Audit
  • Rank Tracker

10. Ubersuggest

Ubersuggest
Ubersuggest Free SEO Tools में सबसे बढ़िया टूल हैं यह Neilpatel जी द्वारा फ्री में उपलब्ध कराया गया हैं  आप इसमें कंट्री को टारगेट करके Keyword सर्च कर सकते हो | Urbersuggest के मदद से आप किसी भी साईट का Rank पेज, backlink, Traffic Overview सब की जानकारी ले सकते हो |

SEO Tools List

  • Traffic Volume 
  • Trends 
  • Diffciculty
  • Content Ideas
  • Keyword Ideas
  • CPC
  • Search Volume
  • Trends
  • Competition
यह सब जान सकते हो जिसकी मदद से आपका SEO कम्पलीट हो जायगा |


अन्य देखे - 


निष्कर्ष - 

आज इस आर्टिकल में मैंने आप लोगो के लिए Top Best Free SEO Tools For Blogger In Hindi 2021, Free SEO Tools For Blogger, के बारे में बताया हु उम्मीद करता हु आपको ये आर्टिकल पसंद आया हॉग|  अगर आपको ये थोडा भी अच्छा लगा होगा तो इसे शेयर जरुर करना | आपको अगर मुझसे कोई सवाल होगा तो नीचे कमेंट करके जरुर बताना उसका जवाब मैं जरुर दूंगा |

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ